जयपुर में खुलेगा बीएसई का प्रशिक्षण केन्द्र

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुआ एमओयू

जयपुर, 16 जनवरी। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसई) द्वारा संचालित संस्थान राज्य के युवाओं का बैंकिंग, बीमा तथा वित्तीय प्रबंधन में कौशल विकास के लिये जयपुर में एक सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करेगा। इसके लिये राजस्थान कौशल विकास एवं आजीविका निगम (आरएसएलडीसी) के बीच बीएसई इंस्टीट्यूट लिमिटेड शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक समझौता-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।

एमओयू पर आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल व बीएसई इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री अम्बरीष दत्ता ने हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय साक्षरता, बजट, अकाउन्टेंसी आदि के बारे में सभी को आवश्यक जानकारी होनी चाहिये। ज्यादातर लोग इन विषयों पर अनभिज्ञ हैं। ऐसे में बीएसई इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इंस्टीट्यूट के अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिये समयबद्ध योजना बनाकर कार्य करें। इससे उन व्यवसायियों को भी लाभ होगा जो राजस्थान में निवेश की सम्भावनाएं तलाश रहे हैं।

समझौता-पत्र के अनुसार बीएसई के केन्द्र में युवाओं को वित्तीय कौशल, उद्यमिता व अन्य विषयों पर प्रशिक्षण देने के लिये कोर्सेस उपलब्ध होंगे। इस केन्द्र में के.पी.ओ. (नाॅलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग) के लिये पायलट कोर्सेस भी चलाये जायेंगे। बीएसई इंस्टीट्यूट का एक सेटेलाइट सेंटर कोटा में भी खोला जायेगा।

आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गोयल ने बताया कि बीएसई इंस्टीट्यूट को वित्तीय सेवाओं में विशेषज्ञता हासिल है और इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य के युवा स्टाॅक एक्सचेंज, बैंकिग, बीमा व अकाउन्टेंसी आदि क्षेत्रों में रोजगार पा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बीएसई का प्रशिक्षण संस्थान स्थापित होने से जयपुर नवाचार और उद्यमिता का प्रमुख केन्द्र बन जायेगा। बाद में जयपुर में बीएसई इंस्टीट्यूट की एक सम्पूर्ण शाखा भी स्थापित की जायेगी।

बीएसई संस्थान के सीईओ श्री दत्ता ने बताया कि वित्तीय साक्षरता सभी व्यवसायों के साथ-साथ आम व्यक्ति के दैनिक जीवन के लिये भी महत्वपूर्ण है। राजस्थान सरकार के साथ समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इससे उद्यमियों, विद्यार्थियों, अध्यापकों व आमजन सहित समाज का एक बड़ा हिस्सा लाभान्वित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि उनका केन्द्र शीघ्र ही प्रशिक्षण शुरू कर देगा और बैंकिंग सेवाओं में रोजगार की गारन्टी वाले प्रशिक्षण कोर्स 2014-15 के शैक्षणिक सत्र के छात्र-छात्राओं के लिये चालू कर दिये जायेंगे।