सुधा को मिली दर्द भरे दिनों से मुक्ति

02-sudhaसुधा का जन्म कोटा जिले के सांगोद खण्ड मे श्री सत्यनारायण जांगिड के घर में हुआ। सुधा के दिल मे छेद (Congenital Heart Disease) होने के कारण सुधा के परिवार वाले दुखी थे। सुधा के माता पिता की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण ईलाज मे असमर्थ थे। 13 वर्ष की सुधा का जीवन एक चारपाई पर सीमट कर रह गया था। ऐसे मे आरबीएसके कार्यक्रम सुधा के लिये उम्मीद बनकर उभरा आरबीएसके की टीम क्षेत्र के राजकीय विघालय पर पहुॅंची आरबीएसके की मोबाइल टीम को वहाॅं बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सुधा की बीमारी सामने आई।

मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा सुधा का रेफरल कार्ड बनाते हुए एमडीएम अस्पताल कोटा में रेफर किया। जहाॅ सुधा की आवश्यक जाॅच कर उसे ऑपरेशन हेतु नारायणा हदयालय जयपुर मे रेफर किया।

नारायणा अस्पताल में सुधा की सफल सर्जरी की गई। आज सुधा स्वस्थ्य है। उसके माता पिता सुधा को देखकर काफी खुश हैं। वे आरबीएसके कार्यक्रम के प्रति कृतध्न हैं की वे सभी प्रयासों से अपनी बेटी का उपचार नहीं करवा पा रहे थे उसका राजस्थान सरकार के द्वारा आरबीएसके के माध्यम से उपचार कराना सम्भव हुआ।

Back to main page