ज्योति के होठों का सफल ईलाज

03-jyotiज्योति पुत्री श्री नारायण गांव सुरडिया, खण्ड जवाजा, जिला अजमेर की नीवासी है। ज्योति 1 वर्ष की है इसके होंठ जन्म से ही कटें हुए थे इसकें कारण ज्योति के माता-पिता बहुत परेषान थें तथा ज्योति को पानी, दुध पीने व खाने में समस्या होती थी। तभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित आरबीएसके के अन्तर्गत मोबाइल हैल्थ टीम इस गांव की आंगनवाडी में बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण करने गई तब ज्योति उनके सम्पर्क में आई।

मोबाइल हैल्थ टीम ने ज्योति का रेफरल कार्ड बनाकर उसे रेफर किया उसके पश्चात् जिला स्तर से ज्योति के परिवार से सम्पर्क कर उन्हें ज्योति को ईलाज करवाने के लिए पे्ररित किया तथा समस्त आरबीएसके टीम के सहयोग से ज्योति का दिनांक 25.02.2016 को अभिषेक अस्पताल, जयपुर में उपचार किया गया।

ज्योति अब बिल्कुल स्वस्थ है और उसके माता-पिता भी बहुत प्रसन्न है कि ज्योति अब अन्य बच्चो की तरह सामान्य और स्वस्थ तरीके से अपना जीवन यापन कर पायेगी।

Back to main page