स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि जीवन को स्वस्थ एवं संतुलित बनाए रखने के लिए योग को अपनाएं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि योग एक अनमोल औषधि है, जो व्यक्ति को स्वस्थ जीवन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है। भारत के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और आज दुनियाभर में लोग निरोगी जीवन में योग की महत्ता को समझकर इसे अपना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा अन्य लोगों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी से सक्रिय भागीदारी निभाने का भी आह्वान किया है।
जयपुर, 21 जून 2016