वैज्ञानिक तरीके से करते हैं लहसुन का भंडारण
बारां जिले में प्रगतिशील किसान के रूप में पहचान बना चुके नरेन्द्र शंकर गालव ने लहसुन की फसल को सुरक्षित रखने के लिए उद्यान विभाग से मिले अनुदान से प्याज का भंडार गृह बनवाया है। श्री गालव बताते हैं कि पहले लहसुन की फसल जल्दी खराब हो जाती थी, लेकिन अब भंडार गृह बनने के बाद पूरे साल भर यह फसल सुरक्षित रहती है। उन्होंने बताया कि अब उनकी फसल को वो तब बेचते हैं, जब उनको उसको अच्छे भाव मिलते हैं।
मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुकी हैं गालव को
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा जयपुर में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के दौरान श्री गालव को आत्मा के तहत पुरस्कृत किया जा चुका है। गालव बताते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री महोदया द्वारा प्रोत्साहन मिलता रहता है।
बारां, 25 अप्रेल 2017
<< Gram Main Page