मुख्यमंत्री, मंत्रियों और श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां पुष्कर सरोवर में विसर्जित
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां गुरूवार को तीर्थराज पुष्कर स्थित पवित्र सरोवर में विसर्जित की गई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित कई मंत्रियों, संसदीय सचिवों एवं बड़ी संख्या में आमजन ने इस दौरान अपने प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्वर्गीय श्री वाजपेयी की अस्थियां गुरूवार को ही विशेष रथ से पुष्कर लायी गईं। उनके अस्थि कलश के दर्शन के लिए जगह-जगह जनसमूह एकत्रित हुए। विभिन्न मार्गां से होते हुए अस्थि कलश पवित्र सरोवर स्थित गऊ घाट पर लाया गया। यहां श्रीमती राजे ने कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच सभी ने अपने प्रिय नेता को याद किया।
पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियों को ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल बिहारी का नाम रहेगा’ एवं ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें’ जैसे गगनभेदी नारों के बीच सरोवर में विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सी. आर. चौधरी, सामाजिक न्याय मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत एवं श्री शत्रुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, विधायक श्री भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
अजमेर/जयपुर, 23 अगस्त 2018