उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के शिविर ने साकार किया जन कल्याण-ग्राम्य विकास से अभिभूत ग्रामीणों ने जयकारों से किया स्वागत
लोक कल्याण और ग्राम्योत्थान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर शुक्रवार से प्रदेश भर में शुरू हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के पहले ही दिन सर्वत्र ग्रामीणों में उत्साह का पार नहीं रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीण नर-नारियों ने इन शिविरों में उत्साह के साथ अपनी भागीदारी अदा की और सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी पाने के साथ ही कई समस्याओं का समाधान पाया। मेवाड़ के आराध्य भगवान श्री एकलिंगनाथजी के धाम के रूप में दुनिया में प्रसिद्ध, उदयपुर जिले की बड़गांव पंचायत समिति की कैलाशपुरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित पहला जन कल्याण शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान सिद्ध हुआ जब कई काम हाथों हाथ होकर लाभार्थियों को सुकून मिला वहीं। गांव की कई समस्याओं का समाधान हो जाने पर ग्रामीणों ने शिविर का उद्घाटन करने आए प्रभारी मंत्री, वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री श्री राजकुमार रिणवा व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों के लिए कैलाशपुरी की ज्वलन्त समस्याओं का समाधान ग्राम्य विकास की नींव के रूप में साबित हुआ।
जिन बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के लिए ग्रामीण अर्से से प्रयासरत थे उसका वर्तमान सरकार के कार्यकाल में निर्णायक समाधान किसी चमत्कार से कम नहीं रहा। दो वर्ष पूर्व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से तीन मांगें सरकार के समक्ष रखी थी। इनमें पेयजल समस्या, साफ-सफाई तथा पार्किंग समस्या शामिल थी। योजनाबद्ध प्रयास कर तीनों ही समस्याओं का समाधान कर दिया गया। शिविर के उद्घाटन समारोह में आए ग्रामीणों ने उत्साह से अतिथियों का स्वागत किया और ग्रामीणों की ओर से आभार जताया। ग्रामीणों ने एकलिंगनाथजी के जयकारों से प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। ग्रामीणों को अनूठी सौगात – 24 घण्टे पेयजल सुविधा गांव में पानी की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त करने की मंशा से जनता जल योजना को मूर्त रूप दिया गया। खीमच माता मन्दिर पर एक करोड़ 22 लाख की लागत से टंकी बनवाई गई और रामा रोड पर ट्यूब वैल स्थापित कर इसमें पानी भरने की शुरूआत हुई। पखवाड़े पहले से पूरे गांव में घर-घर नलों में 24 घण्टे पानी पहुंचाया जा रहा है। इससे क्षेत्र में करीब 450 घरों से जुड़े लगभग 1600 लोगों को दिन-रात जल सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस योजना से कैलाशपुरी, कैलाशपुरी भील वाड़ा, भाटड़ा रोण बस्ती, मूणवाद भील वाड़ा, वनियाला आदि क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति जारी है। ग्रामीणों को 24 घण्टे शुद्ध पेयजल सुलभ हो रहा है जो अपने आप में अन्यतम उपलब्धि है। ग्रामीणों के लिए इस सबसे बड़ी समस्या का समाधान वर्तमान सरकार की वह उपलब्धि है जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। साफ-सफाई ने धर्म धाम को दिया सुकून सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत धर्मधाम कैलाशपुरी गांव में साफ-सफाई और स्वच्छता गतिविधियों की आवश्यकता ग्रामाणों ने जताई थी। इस पर गांव में ठोस कचर निस्तारण एवं साफ सफाई के लिए ग्राम पंचायत ने विशेष प्रयास किए और क्षेत्र में जगह-जगह 4 बड़े तथा 20 छोटे कचरा पात्र रखवाए और सफाई प्रबन्धन के कार्य को मूर्त रूप दिया। पखवाड़े भर पहले से साफ-सफाई और कचरा संग्रहण को जो दौर शुरू हुआ उसकी वजह से आज कैलाशपुरी की रंगत बदली-बदली नज़र आने लगी है।
ग्रामीणों की एक मांग यह भी थी कि गांव में उपयुक्त सुविधालय हों ताकि यात्रियों व पर्यटकों की समस्या का समाधान हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता गतिविधियों के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ने पुरुषों व महिलाओं के लिए बेहतरीन सुलभ शौचालय का निर्माण कराया है। इस पर 4 लाख रुपए की धनराशि व्यय हुई है। इसमें से 40 हजार रुपए जनसहयोग है जबकि शेष राशि टीएससी से उपलब्ध हुई है। हुआ खात्मा जाम की समस्या का प्रसिद्ध शैव तीर्थ एकलिंगजी की वजह से कैलाशपुरी में देशी-विदेशी सैलानियों की आवाजाही बनी रहने और साल भर में कई विशिष्ट पर्व-त्योहारों व मेले की वजह से वाहनों की भारी संख्या जमा हो जाने से आए दिन जाम लगने की समस्या आम बात थी। सरकार आपके द्वार में इस विषय को भी उठाया गया था। इसी को देखते हुए ग्राम पंचायत ने विंध्यवासिनी मन्दिर के पास, महासतिया मन्दिर के सामने जमीन पर व्यवस्थित पार्किंग स्थल का निर्माण कराया है। इससे एकलिंगजी में जाम की समस्या खत्म हो गई है व सहज तथा सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध है। कैलाशपुरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रभारी मंत्री श्री राजकुमार रिणवा ने जब शिविर का उद्घाटन किया तब बड़ी संख्या में ग्रामीणों के समूहों ने उनका स्वागत किया और ग्राम्य विकास के लिए हुए ऎतिहासिक कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं राज्य सरकार का आभार जताया। कई बुजुर्ग ग्रामीणों ने आशीर्वाद के लहजे में कहा – गाँव की समस्याओं से मुक्ति पाकर एकलिंगजी क्षेत्र भर के लोग खुश हैं। इस सरकार को भगवान यश दे, लम्बी आयु दे। कैलाशपुरी ग्राम पंचायत के सचिव श्री जसवन्त पुण्डीर बताते हैं कि कैलाशपुरी क्षेत्र के लोग आधारभूत सुविधाएं पाकर अत्यन्त अभिभूत हैं। वे बताते हैं कि ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीण विकास के कई काम हाथ में लिए गए हैं। बड़गांव पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री केके त्रिवेदी के अनुसार कैलाशपुरी शिविर में 13 जनों को मौके पर पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए गए, पन्द्रह ग्रामीणों के खाते में सीधे ही शौचालय निर्माण की राशि जमा होने के दस्तावेज दिए गए। इसी प्रकार गांव में दस लाख रुपए की धनराशि से निर्मित किसान सेवा केन्द्र पंचायतीराज विभाग द्वारा कृषि विभाग को सौंपा गया। इस केन्द्र में पटवारी, ई मित्र, लोकशिक्षा एवं कृषि पर्यवेक्षक का कार्यालय संचालित है।
जयपुर, 14 अक्टूबर 2016
Click for main page