अपने जिले में महिला शिक्षा के लिए काम करना चाहती हूं

07 mohini shastriनाम – मोहिनी शास्त्री
योग्यता – बी.काॅम
उम्र – 19 वर्ष
कस्बा – हिण्डौन सिटी
जिला – करौली
कोर्स का नाम – स्माॅल आॅफिस होम आॅफिस काॅर्डिनेटर
पद – आॅफिस असिस्टेंट
वेतन – 10500 रूपये प्रतिमाह

मैं मेरे परिवार के साथ हिण्डौन में रहती हूं। यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में खासकर लड़कियों की शिक्षा के क्षेत्र में विकसित नहीं है। लेकिन मेरे माता पिता ने हमेशा से मेरी पढ़ाई में मेरा सहयोग किया। मैंने सैकण्डरी तथा हायर सैकण्डरी अच्छे अंको के साथ उतीर्ण की। मैं शुरूआत से कोई आॅफिशियल जाॅब करना चाहती थी जिसके लिए मेरे पास कोई डिग्री अथवा डिप्लोमा नहीं था और हिण्डौन में रहकर कोई प्रोफेशनल कोर्स कर पाना मुश्किल था।

हमारे शहर में जब सौर्या कौशल विकास केन्द्र की शाखा शुरू हुई, तो मुझे विज्ञापन के माध्यम से इसकी जानकारी मिली। मैनें वहां जाकर होम आॅफिस कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान हमें इस कोर्स से संबन्धित सभी प्रकियाओं को विस्तार से समझाया गया।

प्रशिक्षण के शीघ्र बाद ही मुझे ई वर्ड प्रोडक्शन में आॅफिस असिंस्टेट के पद पर चयन किया गया। मेरी इच्छा है कि भविष्य में अपने जिले में महिलाओं की पढ़ाई एवं उनके करियर के लिए कुछ काम कर सकूं। अपनी इस सफलता के लिए मैं राज्य सरकार के साथ अपने माता पिता को धन्यवाद देना चाहूंगी।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं