देश में मोदी और यहां वसुन्धरा सरकार बनाकर जोड़ी मजबूत करें- अमित शाह
राजस्थान गौरव यात्रा का शुभारम्भ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों का आहवान किया है कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार बनाकर इस जोड़ी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान जो कभी बीमारू राज्य था वह श्रीमती राजे के दस साल के शासन में विकसित राज्य बनने जा रहा है। उन्हांने सभा में उपस्थित अपार जन समूह से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि भारी बहुमत के साथ राजस्थान में वसुन्धरा जी और केन्द्र में मोदी जी की सरकार फिर से बनायें ताकि इन पांच वर्षां में तरक्की की जो ठोस बुनियाद रखी गई है उस पर विकास की भव्य इमारत बनाई जा सके।
श्री शाह कांकरोली में शनिवार को राजस्थान गौरव यात्रा के पहले दिन आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार और राजे सरकार के काम का हिसाब देने आया हूँ क्योंकि जनता ने लोकसभा की 25 और विधानसभा की 163 सीटें देकर भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया। उन्होंने सभा में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनायें गिन-गिन कर बतायीं और लोगों ने जमकर तालियाँ बजाकर अपना समर्थन दिया।
हमारी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को छुआ
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकारों की योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को छुने का काम किया। कांग्रेस के समय में राजस्थान को 13 वें वित्त आयोग ने 1 लाख 9 हजार करोड़ रूपये ही दिये थे जबकि मोदी सरकार ने 14 वें वित्त आयोग में राजस्थान को 2 लाख 63 हजार करोड़ रूपये दिये है। मोदी जी ने जनता के लिये जो 116 योजनायें चलाई हैं, राजस्थान में वसुन्धरा जी ने उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम बखूबी किया है। उन्हांने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस के राज में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगते-मांगते थक गये, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने रबी-खरीफ की फसलों में लागत से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य घोषित किया। केन्द्र सरकार 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने जा रही है। साढे़ 7 करोड़ शौचालय, 2 करोड़ आवास बनवाये हैं। दो करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन देने के साथ 19 हजार ऐसे गांवो में बिजली पहुंचाई जो आजादी के बाद आज तक रोशनी से वंचित थे।
देश की जनता राहुल बाबा से चार पीढ़ियों का हिसाब मांगती है
श्री शाह ने कहा कि मैंने तो आपको केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों के काम का हिसाब दे दिया है लेकिन कांग्रेस के नेता भाजपा से किस हक से सवाल पूछ रहे हैं। चार साल का हिसाब मांगने वाले पहले चार पीढ़ियों का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जब 15 तारीख को राहुल बाबा राजस्थान आएं तो आप भी उनसे कहना कि देश की जनता आपसे चार पीढ़ियों का हिसाब मांगती है। 70 साल तक देश पर शासन करने के बाद भी उन्होंने देश के लिए क्या किया ?
5 साल में सरकार बदलने की परम्परा को बदलें ताकि प्रदेश बने सिरमौर – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश वासियों का आह्वान किया कि हर पांच साल में सरकार बदलने की परम्परा को इस बार बदल दें ताकि हम प्रदेश को देश में सिरमौर बना सके। उन्होंने कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में जनता ने भाजपा सरकार को बार-बार मौका दिया तो वहां विकास की गति काफी तेज हुई है।
श्रीमती राजे ने कहा कि 2003 में परिवर्तन यात्रा और 5 साल पहले सुराज सकल्प यात्रा मैंने मेवाड़ की धरती और चारभुजा जी के आशीर्वाद से ही शुरू की थी। आज चारभुजा नाथ जी का आशीर्वाद लेकर मैं फिर से प्रदेश की यात्रा पर निकली हूँ। मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान की जनता इस प्रदेश के विकास के लिये मेरे हाथ मजबूत करेगी। प्रदेश की जनता के सहयोग से मैं स्वाभिमानी, गतिशील और गौरवशाली राजस्थान बनाने का वादा करती हूँ।
हमने सेवा को धर्म समझकर काम किया
श्रीमती राजे ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी योजना में प्रदेश के 30 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ का कर्ज राज्य सरकार माफ कर रही है। करीब 14 लाख किसानों को अभी तक कर्ज माफी का लाभ मिला है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य सरकार द्वारा 16 सौ करोड़ रूपये और निशुल्क दवा योजना में 500 करोड़ रूपये खर्च किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 हजार स्कूल क्रमोन्नत हो चुके हैं और 6 हजार की और स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होनें कहा कि आर.पी.एस.सी. के माध्यम से हमने 78 हजार नौकरियाँ दी हैं, रीट का परिणाम आने के साथ ही 28 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू हो चुकी है तथा 88 हजार शिक्षक और भर्ती होंगे। राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सेवा को धर्म समझ कर काम किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी ने कहा कि राजस्थान में वसुन्धरा जी के नेतृत्व में 5 रूपये में नाश्ता और 8 रूपये में भोजन, बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक 50 हजार रूपये देने और प्रतिभावान छात्राओं को साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप देने जैसी योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय काम हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान राजसमन्द जिले में 80 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यां के 22 लोकार्पण और 13 शिलान्यास किये गये।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सी.आर. चौधरी, श्री पी.पी. चौधरी, श्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश के गृह मंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया, मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, श्री यूनुस खान, श्री अरूण चतुर्वेदी, श्रीमती किरण माहेश्वरी, श्री श्रीचन्द कृपलानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, सह संगठन मंत्री श्री वी सतीश, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी, सांसद श्री नारायण पंचारिया, सांसद श्री हरिओम सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में आम जन उपस्थित थे।
राजसमन्द/जयपुर, 04 अगस्त 2018