गुलजार बोले मुख्यमंत्री की रहनुमाई में बढ़ रहा है जयपुर आगे
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने आए गुलजार ने अपने की-नोट उद्बोधन में कहा कि जयपुर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की रहनुमाई में तेजी से आगे बढ़ रहा है। गुलजार ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की नीतियों और कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। उन्होंने फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में जयपुर की स्वच्छता को लेकर भी मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।
गीतकार गुलजार ने कहा कि जयपुर की दीवारें और गलियां ही नहीं, पूरा जयपुर और यहां के लोग भी बहुत खूबसूरत हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सभी लोगों धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने श्रीमती राजे की रहनुमाई में जयपुर को ऐसा रूप दिया है। उन्होंने कहा,
इसमें वो तमाम लोग शामिल है जो मुख्यमंत्री के साथ हैं। इन्हें एक रहनुमा की जरूरत है और आपने रहनुमाई की’
फेस्टिवल के एक अन्य सत्र में वन्यजीव कार्यकर्ता और लिविंग विथ टाइगर्स पुस्तक के लेखक श्री वाल्मीक थापर ने भी प्रदेश में बाघों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे पिछले 25 वर्षों से लगातार इस दिशा में प्रयासरत हैं। उन्होंने टाइगर कन्जरवेशन कड़ाई से निर्णयों की पालना कराई। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे ने सही समय पर सही निर्णय लिए, जिसके चलते आज प्रदेश बाघों की राजधानी बन गया है।
जयपुर, 19 जनवरी 2017