मुख्यमंत्री ने लिया संतों का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को साबला स्थित श्री हरि मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्रीमती राजे ने पूजा एवं दर्शन के बाद मावजी महाराज संग्रहालय में करीब 25 से अधिक धूणी, धाम एवं मठों से जुड़े साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और श्रीफल भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य की सफलता के लिए साधु-संतों का आशीर्वाद जरूरी है। उन्होंने साधु-संतों से कहा कि जिस तरह उन्होंने हमेशा आशीर्वाद दिया है, उसी तरह आगे भी देते रहे ताकि सभी को साथ लेकर मैं आमजन की भलाई के काम कर सकूं।
श्रीमती राजे ने कहा कि बेणेश्वर धाम पर संत मावजी महाराज का भव्य पेनोरमा बनाया जा रहा है। इसके अलावा बेणेश्वर धाम के घाटों के सौन्दर्यीकरण एवं एनिकट मरम्मत के काम भी हो रहे हैं। उन्होंने हरि मंदिर की व्यवस्थाओं के संबंध में कलक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इससे पहले बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर गोस्वामी अच्युतानंद जी महाराज ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, जलदाय राज्यमंत्री श्री सुशील कटारा, सांसद श्री हर्षवर्द्धन सिंह, आसपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा सहित गणमान्यजन एवं आमजन उपस्थित थे।
जयपुर/डूंगरपुर, 17 जुलाई 2018