50 साल तक राजस्थान को पिछड़ा रखा, चुनाव आते ही अब भ्रम फैलाने लगे – वसुन्धरा राजे
सिद्धमुख, चुड़ेला और गुढ़ा गौड़जी में जनसभा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता पूरे पांच साल तक गायब रहे, वे चुनाव सामने आते ही नजर आने लगे हैं। इन लोगों ने 50 साल तक राजस्थान को पिछड़ा रखा और जब पांच साल तक उनकी सरकार नहीं रही तो घर जाकर सो गए। न जनता के बीच गए, न विधानसभा में बोले और अब भाजपा सरकार के बारे में भ्रम फैला रहे हैं।
श्रीमती राजे रविवार को झुंझुनूं के चुड़ेला में मंडावा के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार तथा गुढ़ा गौड़जी में उदयपुरवाटी के प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद तो कभी जनता की तकलीफें पूछी नहीं और अब वोटों के लिए जनता के बीच जा रहे हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि जनता भाजपा सरकार की योजनाओं से खुश है। इसीलिए अब कहते फिर रहे हैं कि हमें मौका मिला तो भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद नहीं करेंगे। ये नहीं जानते हैं कि जब इन्होंने 50 साल तक ही कुछ नहीं किया तो अब जनता दोबारा मौका क्यों देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगेस ने एक परिवार को ही अपना देवता माना है जबकि भाजपा जनता को ही भगवान मानती है और जनता के बताए रास्ते पर ही चलकर पांच साल तक विकास के काम किए हैं। हमारी सोच हर व्यक्ति की सेवा और हर व्यक्ति के विकास की है। कांग्रेस के 50 साल की तुलना हमारे पांच साल से की जाए तो आज युवा, बुजुर्ग, महिला, किसान, मजदूर, कर्मचारी, सैनिक, व्यापारी से लेकर हमने हर वर्ग की तरक्की और खुशहाली के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने भामाशाह, राजश्री, लैपटॉप, स्कूटी एवं साइकिल वितरण जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। बारह साल तक की बालिकाओं के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा जैसा सख्त कानून बनाकर महिलाओं को सुरक्षित होने का अहसास कराया है। इस कानून के कारण अब तक नौ लोगों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
सादुलपुर/जयपुर, 25 नवम्बर 2018