मुख्यमंत्री ने ब्यावर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक श्री शंकरसिंह द्वारा ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।
श्रीमती राजे ने कहा कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी सहायक सिद्ध होगी।
इस पुस्तिका में ब्यावर क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ उपलब्धियां भी प्रकाशित की गई हैं।
जयपुर, 13 जुलाई 2018