योग का लक्ष्य है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि वे जीवन में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन के लिए योग को अपनाएं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि योग प्रकृति से जुड़ी हुई वो सुंदरतम विधा है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। इसका एकमात्र लक्ष्य है-स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित होने के बाद पूरी दुनिया ने योग के महत्व को जानकर इसे अपनाया है।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि वे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं तथा लोगों को भी इसके महत्व को बताकर योग अपनाने के लिए प्रेरित करें।
जयपुर, 20 जून 2018