अक्षय पात्र से एमओयू पर बनी सैद्धान्तिक सहमति
हिंगोनिया गो-पुर्नवास केन्द्र
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर जयपुर नगर निगम द्वारा संचालित हिंगोनिया गो-पुनर्वास केन्द्र के रख-रखाव एवं गायों की देखभाल के लिए अक्षय पात्र से एमओयू पर सैद्धान्तिक सहमति बनी है। इस दिशा में शीघ्र ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा।
प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि हिंगोनिया गो-पुनर्वास केन्द्र के बारे में मेयर श्री निर्मल नाहटा, अक्षय पात्र के पदाधिकारियों एवं संबंधित के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद तैयार प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति बन चुकी है। उन्होंने बताया कि अक्षय पात्र बिना लाभ-हानि के आधार पर संचालित देश की बड़ी संस्थाओं में शामिल है। यह संस्था राज्य में मिड-डे-मील के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है।
जयपुर, 6 सितम्बर 2016