मुख्यमंत्री से मिले विभिन्न देशों के मंत्री, राजनयिक एवं उद्योगपति
रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015 के सिलसिले में मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न देशों के मत्रियों, राजनयिकों एवं देश-विदेश के उद्योगपतियों ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से इजराइली राजदूत मिले
श्रीमती राजे से भारत में इजराइल के राजदूत श्री डेनियल केरमोन तथा पाॅलिटिकल काउन्सलर लिरोन जैसलेंस्की ने मुलाकात कर कृषि तथा जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग पर विस्तृत चर्चा की। श्री केरमोन ने मुख्यमंत्री को इजराइल आने का आमंत्रण दिया।
सिंगापुर के गृह एवं कानून मंत्री से चर्चा
श्रीमती राजे से सिंगापुर के गृह एवं कानून मंत्री श्री के. षण्मुगम एवं भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त श्री लिम थुआन क्वान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल, जलप्रबंधन, क्लीन टेक्नोलाॅजी, अफोर्डेबल हाउसिंग एवं शहरी सतत् विकास के क्षेत्र में सहयोग की सम्भावनाओं पर चर्चा की। श्री षण्मुगम ने जयपुर शहर के सौन्दर्यीकरण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ही भारत का कोई अन्य शहर इतना खुबसूरत हो।
मुख्यमंत्री से स्कूट एयरलाइंस के सीईओ श्री कैम्पबेल विल्सन के नेतृत्व ने प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सिंगापुर से जयपुर की सीधी हवाई उड़ान शुरू करने के बारे में विचार-विमर्श किया। श्रीमती राजे से सिंगापुर की विभिन्न कम्पनियों के एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से इटली के राजदूत मिले
श्रीमती राजे से इटली के राजदूत श्री लोरेन्जो एंजेलोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की।
उद्योगपतियों ने की श्रीमती राजे से मुलाकात
मुख्यमंत्री से वेदांता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल ने शिष्टाचार भेंट की। ऊबर इंडिया के प्रेसिडेंट श्री अमित जैन ने श्रीमती राजे से मुलाकात कर कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के माध्यम से महिला सशक्तीकरण के संबंध में चर्चा की।
जयपुर, 18 नवम्बर 2015