कांग्रेस घबराई हुई, राहुल विधानसभा स्तर की बैठकें करने को मजबूर
आमेर में कार्यकर्ताओं से रायशुमारी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस घबराई हुई है, इसलिए पीएम के उम्मीदवार राहुल गांधी को विधानसभा स्तर की बैठकें करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छा है राहुल विधानसभा स्तर की ज्यादा से ज्यादा बैठकें करें। क्योंकि वे जहां-जहां जाएंगे, वहां भाजपा और अधिक मजबूत होगी। राजस्थान में एक बार भाजपा-एक बार कांग्रेस की परम्परा मात्र कांग्रेस द्वारा फैलाई गई अफवाह है। कांग्रेस तब क्यों चुप रही, जब राजस्थान में कांग्रेस ने 50 साल तक शासन किया। यदि इतना वक्त हमें मिल जाता तो देश और प्रदेश विकास की दृष्टि से कहां से कहां पहुंच जाते।
श्रीमती राजे आमेर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कार्यक्रम में बोल रही थीं। कार्यक्रम में नागौर, भीलवाड़ा, झुन्झुनूं और अलवर जिले की 35 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा की सरकारें रही, इसलिए वहां विकास अवरूद्ध नहीं हुआ। यदि राजस्थान में भी भाजपा को लगातार मौका मिलता तो हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से देश में सबसे आगे होता।
उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही है जो लोगों की सुनवाई कर उनका दुख-दर्द हरती है। प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनकी राय से बजट बनाती है और उनकी मांग के आधार पर ही विकास के काम करवाती है। इतना ही नहीं चुनाव के टिकट भी जनता से राय लेकर ही देती है।
श्रीमती राजे ने कहा कि भाजपा ने कम से कम राहुल गांधी को मंदिरों में जाना तो सीखा दिया। आज वो लोग मंदिर जाने लगे हैं जो हमारे मंदिरों पर जाने पर सवाल उठाते थे। कहते थे, इनकी सरकार तो भगवान भरोसे चलती है। हां मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मेरी सरकार भगवान के आशीर्वाद से ही चलती है।
उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्जा माफ हुआ। देश के इतिहास में पहली बार किसानों की बिजली फ्री हुई है। देश के इतिहास में पहली बार एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल दिए जा रहे हैं। कर्मचारियों के हित को देखते हुए बिना किसी देर के सातवां वेतन आयोग लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर तो कांग्रेस है और दूसरी ओर भाजपा। कांग्रेस ने झूठे वादों में 50 साल निकाल दिए जबकि भाजपा की सरकार ने इन 5 सालों में वो काम किया जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर पाई।
भाजपा में विधायक नहीं कार्यकर्ता लड़ता है चुनाव – सैनी
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि इससे पहले यूपीए सरकार में जो प्रधानमंत्री थे, उन्हें ढूंढना पड़ता था। गुमशुदा की तलाश करनी पड़ती थी। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं और देश के लिए हर मोर्चे पर डटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में चुनाव विधायक और सांसद नहीं, चुनाव कार्यकर्ता लड़ता है और वो ही हमारी जीत का आधार होता है।
35 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने दिए गोपनीय सुझाव
रायशुमारी कार्यक्रम में दूसरे दिन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 35 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से एक सील बंद बॉक्स में सुझाव लिए गए। मांडलगढ़, जहाजपुर, भीलवाड़ा, मांडल, सहाड़ा, शाहपुरा, आसीन्द, जायल, मकराना, डेगाना, लाडनूं, डीडवाना, नागौर, मेड़ता, खींवसर, सूरजगढ़, परबतसर, नावां, पिलानी, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, अलवर ग्रामीण, कठूमर, मंड़ावा, नवलगढ़, झुन्झुनूं, अलवर शहर, बहरोड़, रामगढ़, बानसूर, किशनगढ़बास, थानागाजी, तिजारा और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने चुनावों से सम्बन्धित अपने महत्वपूर्ण एवं गोपनीय सुझाव सील बंद बॉक्स में डाले।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री श्री वी. सतीश, संगठन महामंत्री श्री चन्द्रशेखर, गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री ओम माथुर, केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री सीआर चौधरी, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुन मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अशोक परनामी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सतीश पूनिया भी उपस्थित थे।
आमेर/जयपुर, 21 अक्टूबर 2018