दिल्ली-जयपुर हाईवे की आठ वर्ष से लम्बित समस्या का हल शीघ्र होगा – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राजस्थान से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए आठ वर्ष से लम्बित परेशानी का शीघ्र ही समाधान हो जायेगा। केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के प्रयासों से दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-8) को 6 लेन करने का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा।

श्रीमती राजे गुरुवार को श्री गडकरी द्वारा एनएच-8 के निरीक्षण तथा चल रहे कार्यों की समीक्षा के बाद कोटपूतली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बोल रही थीं। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि श्री गडकरी ने आठ वर्ष पुराने सड़क विकास के कार्यों को डेढ़ वर्ष में ही पूरा करा दिया। अब वे इन कार्यों का निरीक्षण करने स्वयं सड़क मार्ग से दिल्ली से कोटपूतली तक आये हैं।

श्री गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि जयपुर से दिल्ली आने-जाने में लगने वाले समय को वर्तमान आठ घंटे से घटाकर तीन घंटे कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्रम में एनएच-8 के 6-लेनिंग का कार्य दिसम्बर तक पूरा होने के बाद इसका उद्घाटन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारें स्थानीय लोगों, व्यवसायियों तथा जनप्रतिनिधियों की मदद से एनएच-8 को ग्रीन हाइवे के रूप में विकसित करेगी, जिसके लिए शुरूआती प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राज्य के सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, जयपुर एवं अलवर जिलों के विधायक, जनप्रतिनिधि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 15 अक्टूबर 2015