मुख्यमंत्री ने मुनि तरूण सागर जी के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दिगंबर जैन मुनि तरूण सागर जी के देवलोकगमन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने कहा कि श्रद्धेय मुनि तरूण सागर जी ने अपने ओजस्वी कड़वे प्रवचनों के माध्यम से समाज को एक नई राह दिखाई। वे भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को जन-जन तक फैलाने वाले महान संत थे। मुझे भी कई बार उनके सानिध्य एवं उनसे आशीर्वाद ग्रहण करने का सुअवसर मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुनिश्री की शिक्षाएं तथा उनके उपदेश हमें सम्पूर्ण प्राणियों की सेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
जयपुर, 1 सितम्बर 2018