मुख्यमंत्री ने दौसा जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
आपका जिला आपकी सरकार
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत दौसा पहुंचने के बाद सबसे पहले सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में दौसा जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने प्रदर्शनी के विभिन्न स्टॉलों पर जाकर दौसा जिले के इतिहास, पर्यटन, कलां एवं संस्कृति के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
श्रीमती राजे ने भांडारेज, आलूदा एवं बीजासनी माता स्थित बावड़ियों में साफ-सफाई एवं पानी की आवक की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दरी कलस्टर हथकरघा वस्त्र उत्पादक सहकारी समिति लवाण को चिन्ह्ति भूमि शीघ्र आवंटित करने के बारे में जिला प्रशासन को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सेंडस्टोन, हथकरघा, कसीदाकारी, सिलाई-बुनाई के हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और उनके कारीगरों से बातचीत की। उन्होंने कला जत्था दौसा द्वारा मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की लोकगीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार की प्रस्तुति को देखा और सराहा।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, विधायक श्री ओमप्रकाश हुडला, श्री शंकर लाल शर्मा, श्री मोहन लाल गुप्ता, श्रीमती अल्का गुर्जर, प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई श्री राजीव स्वरूप, जिला प्रभारी सचिव श्री जेसी महान्ति, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, जिला कलक्टर श्री अशफाक हुसैन एवं वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित रहे।
जयपुर, 18 सितम्बर 2016