मुख्यमंत्री के निर्देश पर आसपुर उपखण्ड अधिकारी एपीओ
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर डूंगरपुर जिले के उपखण्ड अधिकारी, आसपुर श्री विजयेश कुमार पण्ड्या को आगामी आदेश तक पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा है। मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार इस दौरान श्री पण्ड्या कार्मिक विभाग में उपस्थिति देंगे।
श्रीमती राजे से आसपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने उपखण्ड अधिकारी श्री पण्ड्या के बारे में कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने श्री पण्ड्या को तत्काल प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग ने उक्त आदेश जारी किए।
जयपुर/डूंगरपुर, 17 जुलाई 2018