मुख्यमंत्री की वरिष्ठ पत्रकार श्री कल्पेश याग्निक के निधन पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने दैनिक भास्कर के समूह सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार श्री कल्पेश याग्निक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. याग्निक ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक लेखनी से पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान कायम की। देश की स्वतंत्र, सशक्त एवं निष्पक्ष पत्रकारिता में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 13 जुलाई 2018