मुख्यमंत्री ने श्री पाटीदार की माताजी के निधन पर शोक जताया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार की माताजी श्रीमती मथुरी बाई के निधन पर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री रविवार को झालावाड़ के ग्राम दुर्गपुरा में श्री पाटीदार के निवास पर पहुंची। उन्होंने स्व. मथुरी बाई के निधन पर संवदेना प्रकट की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा और परिजनों यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस दौरान शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, राज्य सभा सदस्य श्री रामनारायण डूडी, विधायक श्री अशोक परनामी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद श्री जुझार सिंह को श्रद्धांजलि दी

cm-patidar-kota001

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को कोटा पहुंचकर पूर्व मंत्री श्री भरत सिंह के पिताजी एवं पूर्व सांसद श्री जुझार सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कोटा के सिविल लाइन्स स्थित निवास पर शोक बैठक में स्व. सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये।

श्रीमती राजे ने स्व. जुझार सिंह जी से जुडे संस्मरणों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेष को उनकी कमी हमेषा महसूस होगी। उन्होंने कहा कि वे एक अच्छे नेता थे और उन्होंने लोगों की मन से सेवा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. सिंह की आमजन से जुडे़ विषयों पर अच्छी समझ थी और इस कारण हाड़ौती के लोगों से उनका आत्मीय जुड़ाव बना रहा।

श्रीमती राजे ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा और परिजनों यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बैठक में सांसद श्री ओम बिरला, राजस्थान हज कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान, विधायक श्री अषोक परनामी, श्री प्रहलाद गुंजल, श्रीमती चन्द्रकांता मेघवाल, श्री संदीप शर्मा, श्री विद्याषंकर नन्दवाना एवं श्री हीरा लाल नागर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

जयपुर, 4 दिसम्बर 2016