मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पूर्व विधायक स्वर्गीय चौधरी के निवास पहुंच उनके परिजनों को सांत्वना दी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान निम्बानियों की ढाणी पहुंचकर पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी के परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक स्व. चौधरी की मूर्ति का अनावरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा निम्बाणियों की ढाणी पहुंची। उन्होंने पूर्व विधायक तगाराम चौधरी की शोक सभा में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक चौधरी के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पूर्व विधायक तगाराम चौधरी की बाड़मेर के विकास में भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की मदद के लिए तत्पर रहते थे। उन्हांने कहा कि पूर्व विधायक आमजन की पैरवी को सदैव तत्पर रहने के साथ सहज एवं सरल स्वभाव के धनी थे।
श्रीमती राजे ने इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी के परिजनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पूर्व विधायक के पोतों एवं पोतियों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पूर्व विधायक के पुत्र शिवजीराम एवं चेनाराम ने बताया कि उनका एक पोता आईआईटी इंजिनियर है तथा एक पोता सौरभ कोटा से इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दूसरे विश्व युद्व के साक्षी रहे 104 वर्षीय अमराराम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
श्रीमती राजे ने स्व. तगाराम चौधरी की पत्नी गवरी देवी, पुत्रवधु सिगरती देवी एवं अन्य रिश्तेदारों से मिलकर उनको सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय तगाराम चौधरी की कमी हमेशा खलेगी। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने निम्बाणियों की ढाणी में स्व. तगाराम चौधरी की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे स्व. तगाराम चौधरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उपस्थित आमजन से रूबरू हुई। उन्होंने पूर्व विधायक स्व.चौधरी के परिजनों की ओर से प्रस्तुत किए प्रार्थना पत्र पर अपेक्षित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, शंभूसिंह खेतासर यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, श्रीगंगानगर विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल, महंत औकार भारती समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इससे पहले श्रीमती राजे के निम्बाणियो की ढाणी स्थित हैलीपेड पर पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। निम्बाणियों की ढाणी में करीब 45 मिनट रूकने के बाद श्रीमती राजे हेलीकॉप्टर से बायतू के लिए रवाना हुई।
बाड़मेर, 02 फरवरी 2017