पत्रकारों को आवासीय ऋण पर मिलेगा 15 प्रतिशत ब्याज अनुदान
मुख्यमंत्री की पत्रकारों को सौगात
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट घोषणा वर्ष 2018-2019 के क्रम में पत्रकारों को 25 लाख रुपये तक के आवासीय ऋण पर ब्याज अनुदान राशि 15 प्रतिशत रखे जाने की स्वीकृति दी है।
ऐसे पत्रकार जिनके पास पूर्व में अपने अथवा परिवार के नाम पर सरकारी योजना में भूखंड अथवा आवास आवंटित नहीं है, उन्हें राज्य में मकान बनाने के लिये अधिकतम 25 लाख रुपये तक आवासीय ऋण पर देय ब्याज पर 15 प्रतिशत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जयपुर, 26 सितम्बर 2018