शंकराचार्य निश्चलानन्द महाराज ने की मुख्यमंत्री के विजन की प्रशंसा
शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे दूरदर्शी विजन से ही विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी विकास संभव है।
शंकराचार्य ने यह बात मुख्यमंत्री से शुक्रवार को महावीर नगर स्थित एक आवास पर मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन योजनाओं से प्रदेश का आमजन लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि इस योजना से राजस्थान जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा।
इससे पूर्व श्रीमती राजे ने शंकराचार्य श्री निश्चलानन्द सरस्वती महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने महाराजश्री को श्रीफल एवं पुष्प भेंट किए और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। श्रीमती राजे ने महाराजश्री से आध्यात्मिक एवं अन्य विषयों पर भी चर्चा की।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
देशहित में ऐतिहासिक फैसला
मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 एवं 1000 के नोट बंद करने का फैसला देशहित में लिया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले से अच्छा कोई फैसला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन फैसले लागू करने में कुछ कठिनाइयां आती हैं लेकिन देशहित में यह जरूरी है और इसके सुखद दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
जयपुर, 18 नवम्बर 2016