मुख्यमंत्री ने मणिपाल विश्वविद्यालय को लीड प्लेटिनम एवं ग्रीहा फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर को लीड प्लेटिनम एवं ग्रीहा फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर बधाई दी है।
श्रीमती राजे ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कहा कि आर्थिक विकास का लाभ सही मायने में तभी मिल सकता है, जब पर्यावरण पर पड़ने वाले इसके दूषित प्रभावों को कम किया जाए। इस दिशा में उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा भवन की पर्यावरण संतुलन के अनुकूल डिजाइन की सराहना की।
मणिपाल ग्लोबल एज्यूकेशन के चेयरमेन श्री मोहनदास पई ने मुख्यमंत्री को बताया कि मणिपाल विश्वविद्यालय का भवन देश में किसी भी अन्य संस्थानिक भवन की तुलना में बेहतर तरीके से बनाया गया है। सूर्य का पर्याप्त प्रकाश एवं शुद्ध हवा के आवागमन के साथ ही स्वच्छता एवं शुद्ध पर्यावरण यहां के विद्यार्थियों के लिए भी लाभदायक है।
मणिपाल विश्वविद्यालय परिसर को लीड प्लेटिनम एवं ग्रीहा फाइव स्टार रेटिंग राजस्थानी वास्तुशिल्प के नवीनतम तकनीक के साथ उपयोग, एयर कंडिशनिंग में 76 प्रतिशत तक कम ऊर्जा के उपयोग, वर्षा जल संरक्षण एवं अपशिष्ट जल पुनर्शाेधन के द्वारा ताजा जल के 50 प्रतिशत के कम उपयोग, सौ प्रतिशत एलईडी लाइटिंग तथा 50 हजार पारिस्थितिकी अनुरूप पौधे लगाने के लिए दी गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री सीएस राजन, मणिपाल समूह के सलाहकार श्री अभय जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 3 अगस्त 2016