तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान हो
बीकानेर संभाग की जनसुनवाई
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर अधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका त्वरित समाधान करें, ताकि लोगों को ऐसी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में जयपुर तक नहीं आना पडे़। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों से जुडे़ अधिकारी त्वरित ढंग से प्रकरणों का निस्तारण करें। श्रीमती राजे शनिवार को 8 सिविल लाइन्स पर जनसुनवाई के दौरान बीकानेर संभाग के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों से आए लोगों के अभाव अभियोग सुन रही थीं।
मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता और आत्मीयता के साथ लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी परिवेदनाएं लेकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सैंकड़ों किलोमीटर दूर से आए फरियादी जब मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताकर लौट रहे थे तो उनके चेहरे पर संतोष के भाव दिखाई दे रहे थे। श्रीमती राजे ने कहा कि संभागवार जनसुनवाई की पहल इसलिए की गई है ताकि पता चल सके कि किन-किन जिलों में जन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण हुआ है।
टेल एण्ड तक पानी नहीं पहुंचने की समस्या के समाधान के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान बीकानेर संभाग में नहरी क्षेत्र में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुडे़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर वस्तु स्थिति का पता लगाएं और पानी नहीं पहुंचने की समस्या का उचित निराकरण करें। सेम की समस्या पर श्रीमती राजे ने नहरों की लाइनिंग दुरस्त करने के निर्देश दिए।
जिप्सम की परत हटाने के परमिट की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी
मुख्यमंत्री ने किसानों की निजी खातेदारी भूमि से जिप्सम की परत हटाने के परमिट जारी करने की अधिसूचना शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को हो रही परेशानी दूर की जा सके। उन्होंने कहा कि इससे भूमि की उत्पादकता में सुधार होगा और जल भराव भी कम होगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि फसलें ऐसी उगाएं जिनमें कम पानी की जरूरत हो। उन्होंने बूंद-बूंद सिंचाई और फव्वारा सिंचाई प्रणाली अपनाने वाले किसानों को प्रोत्साहित करने की भी सलाह दी।
छीजत कम करें, ताकि फीडर सुधार हो सके
बीकानेर जिले में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छीजत कम करें, ताकि सही ढंग से बिजली आपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि छीजत कम हो जायेगी तो विद्युत लाइनों में सुधार और ट्रांसफार्मर लगाने सहित फीडर सुधार के काम हो सकेंगे। उन्होंने डिस्कॉम इंजीनियरों को छीजत कम करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
मिसिंग लिंक सड़कों का करवाएं निर्माण
बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में सड़कें नहीं होने की शिकायतों पर श्रीमती राजे ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां संभव हो सके मिसिंग लिंक के तहत ऐसी सड़कों का निर्माण कराया जाये।
मूल आवंटियों को मिलेगी राहत
बीकानेर संभाग के उपनिवेशन क्षेत्रों में मूल आवंटियों की जमीनों पर एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर श्रीमती राजे ने कहा कि उपनिवेशन से जुडे़ चार जिलों में इसी माह आयोजित होने वाले शिविरों में ऐसे कब्जे हटाने की कार्यवाही की जायेगी, ताकि मूल आवंटियों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी माह होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों में रास्तों से जुडे़ विवादों का भी समाधान किया जायेगा।
ढाणियों में लगें पानी की टंकियां
दूर दराज की ढाणियों में पीने के पानी की समस्या से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ढाणियों में संभव हो वहां पानी की टंकियां लगाई जायें ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सकें।
चूरू में पानी निकासी की होगी उचित व्यवस्था
चूरू से आए प्रतिनिधि मण्डल ने शहर में पानी के भराव की समस्या के बारे में बताया जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पानी निकासी के उचित इंतजाम किए जाये।
कर्मचारी कल्याण अभियान में होगा कार्मिकों से जुडे़ प्रकरणों का समाधान
मुख्यमंत्री ने अपनी समस्याओं को लेकर आए कर्मचारियों को कहा कि विभागीय स्तर पर 7 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक चलने वाले कर्मचारी कल्याण अभियान में वे अपने प्रकरण लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कर्मचारियों के राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज पुराने प्रकरणों का निस्तारण भी इस अभियान के दौरान किया जायेगा।
जनसुनवाई के दौरान राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, बीकानेर के संभागीय आयुक्त श्री सुआलाल, आईजी बीकानेर रेंज श्री बिपिनचंद्र सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बीकानेर संभाग के चारों जिलों से आए आमजन उपस्थित थे।
जयपुर, 08 अक्टूबर 2016