मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आबू विकास समिति की बैठक हुई
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता में माउण्ट आबू के विकास को लेकर आबू विकास समिति की बैठक शुक्रवार को सिरोही के नगर परिषद् सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में माउण्ट आबू के विकास और लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण पर गहन विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री का खास जोर माउण्ट आबू को और खूबसूरत बनाने पर रहा।
बनाएं क्लीन एण्ड ग्रीन माउण्ट आबू
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माउण्ट आबू की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इसे क्लीन एण्ड ग्रीन बनाएं। सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें। स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ें । साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। प्रकृति को बचाएं।
हेरिटेज स्ट्रक्चर पर जोर
बैठक में माउण्ट आबू के विकास के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा हुई। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन के रूप में पहचान रखने वाले माउण्ट आबू को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री ने रोडमैप बनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्लानिंग के आधार पर हेरिटेज स्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर माउण्ट आबू का विकास हो। इसके लिए एक विशेषज्ञ आर्किटेक्ट से प्लान बनाया जाए जिसमें हेरिटेज लुक के साथ-साथ लैण्डस्केपिंग का भी ध्यान रखा जाए।
बेहतर हो ट्रैफिक व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने माउण्ट आबू में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी जोर दिया और कहा कि वहां पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि पर्यटकों को असुविधा न हो। उन इलाकों का भी चिन्हित करें, जहां अधिक भीड़ के कारण पार्किंग की समस्या रहती है।
अवैध निर्माण न हो
श्रीमती राजे ने इस बात पर भी जोर दिया कि माउण्ट आबू में अवैध निर्माण नहीं हो। माउण्ट आबू की खूबसूरती बरकरार रहे इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।
पूर्व में भी श्रीमती राजे ने ही ली थी बैठक
माउण्ट आबू के विकास को लेकर पिछले आठ सालों से आबू विकास समिति की एक भी बैठक नहीं हुई। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने ही 2008 में ही यह बैठक बुलाई थी। उस वक्त उन्होंने माउण्ट आबू के हित में जो फैसले लिए, उन्हें आज भी याद किया जाता है।
श्री पावापुरी गौशाला में किया गो पूजन
इससे पहले श्रीमती राजे ने जिले के कृष्णगंज स्थित श्री पावापुरी तीर्थ जीवमैत्री धाम का दौरा किया। उन्होंने पावापुरी स्थित गौशाला में गाय की पूजा की और गुड़ खिलाया। उन्होंने गौ-शाला के प्रबन्धकों से वहां की कार्य पद्धति की जानकारी ली और उनके विशाल परिसर की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने यहां भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर में अर्चना भी की।
मुख्यमंत्री ने जिले की कृष्णगंज पंचायत समीति क्षेत्र में गंगाबेरी एनिकट पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत हुए डी-सिल्टिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस जलग्रहण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि इससे बेहतर काम हो सकता था।
जिला विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
श्रीमती राजे ने जिला परिषद् परिसर में जिला विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र, कौशल विकास निगम और विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्प उत्पादों को देखा और उन्हें सराहा। उन्होंने महिला शिल्पकारों को उनके फैशन उत्पादों के बारे में सुझाव भी दिए।
जयपुर/सिरोही, 29 जुलाई 2016