आंख के काला पानी का हुआ मुफ्त उपचार
प्रतापगढ़ शहर के कोतवाल साहब की गली में रहने वाली 65 वर्षीय संपत देवी के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना वरदान साबित हुई हैै। लोगों के कपड़ों पर प्रेस कर अपना जीवन-यापन करने वाली संपत देवी की आंखों में काला पानी की समस्या होने से देखने में समस्या होेने लगी। उनकी पड़ोसी महिला ने निजी अस्पताल में ईलाज कराने का अपना अनुभव संपत को बताया। संपत को आधुनिक तकनीक से सरल व दर्दरहित आंख ऑपरेशन की जानकारी से ख़ुशी तो मिली लेकिन 20 से 25 हजार रुपये खर्च होने की चिंता ने उसके मानसिक संताप को दुगुना बढ़ा दिया। संपत पैसे की कमी के चलते बढ़ती उम्र एवं ढ़लती आंखों की रोशनी को लेकर दो महीनों से अधिक समय बिना चिकित्सक परामर्श के अपने दिन बिताती रही।
आखिर एक ग्राहक ने उसे राजकीय जिला अस्पताल में निशुल्क ईलाज उपलब्धता की जानकारी देकर संपत में नयी उम्मीद जागृत की। संपत जिला अस्पताल पहुंची एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी होने का लाभ भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् उसे आंख सर्जरी व निशुल्क दवा सेवा मिलने से प्राप्त हुआ।
आज संपत बिना किसी परेशानी से दोनों आंखों से देखती है एवं कपड़ों पर उससे प्रेस कराने वाले व्यक्तियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठाने की कहकर राज्य सरकार की बार-बार तारीफ भी करती है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं