भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुई निः शुल्क बायपास सर्जरी
योजना बनी ‘दिव्यांग’ मनीराम के लिए वरदान
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी जनकल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। योजना से अनेक अभावग्रस्त और जरूरतमंद लोगों का इलाज बिना किसी जेब खर्च के यानी केशलेस हो रहा है। ऐसे ही गंगानगर निवासी एक ह्दृय रोगी का निःशुल्क इलाज हुआ है, जो अब ठीक है। वहीं जिले में अब तक इस योजना के जरिए 75 मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2015 को शुरू हुई योजना के तहत विभिन्न सीएचसी, जिला अस्पताल व निजी अस्पताल में मरीजों को फायदा मिल रहा है। योजना के तहत विभिन्न बीमारियों के पैकेज निर्धारित किए गए हैं, जिसके तहत निःशुल्क इलाज किया जा रहा है।
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि गंगानगर के वार्ड नम्बर 43 निवासी मनीराम वर्मा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित हुए हैं। 60 वर्षीय मनीराम वर्मा दिव्यांग (विकलांग) हैं। उनका एक हाथ बचपन की एक दुर्घटना में कट गया था। मनीराम वर्मा लंबे अर्से से सांस की तकलीफ से पीडि़त थे। मामूली सा ही चलने पर उनकी सांस फूल जाती थी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर जांच आदि करवाई लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद इन्होंने बीकानेर स्थित राजकीय हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलाॅजी सेंटर के विषेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होनेे एंजियोग्राफी करवाने के लिए कहा। एंजियोग्राफी से पता लगा कि मरीज के हार्ट में ब्लाॅकेज है। निर्धनता व अभावाग्रस्त जीवन जीने वाले मनीराम वर्मा के लिए महंगा इलाज करवाना संभव नहीं था। लेकिन उनके भाई हंसराज को राज्य सरकार की ओर से 13 दिसम्बर को शुरू की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर हुए प्रचार-प्रसार के कारण उन्हें योजना की जानकारी मिली और इसके बाद वहां अस्पताल में भी चिकित्सकों ने योजना के तहत इलाज करवाने की राय दी। यही वजह रही कि उन्होंने अपने भाई मनीराम को इस दुख की खड़ी में राहत की खबर दी और इलाज करवाने का निर्णय लिया। नियति का दुख तो साथ ही था पर अब आर्थिक रूप से जो संबंल राजस्थान सरकार की ओर से मिल रहा है उसके बाद वो बेहतर जीवन के लिए आश्वस्त हैं। मनीराम को 16 दिसम्बर के दिन हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलाॅजी सेंटर में भर्ती करवाया गया और 23 दिसम्बर को उनकी बायपास सर्जरी हुई।
राहत की बात ये भी थी कि उनका इलाज देश के ख्याति प्राप्त मेदांता हाॅस्पीटल, गुड़गांव के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने बायपास सर्जरी की। योजना के तहत मनीराम वर्मा जेब से एक रूपया भी खर्च नहीं हुआ और राजस्थान सरकार द्वारा किए गए करार के मुताबिक दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा मनीराम को 68000 रूपए के पैकेज का लाभ मिला। सर्जरी के बाद मनीराम अस्पताल में ही बेहतर जीवन की उम्मीद में कार्डियोलाॅजी सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख मंें रखा गया और उन्हें 30 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उन्हें नियमित जांच के लिए ही अस्पताल में जाना होगा। मनीराम वर्मा व उनके भाई हंसराज वर्मा राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस संवेदनशील सरकार ने आमजन की पीड़ा को समझा और भामाशाह योजना के जरिए ना केवल निःशुल्क इलाज करवाया बल्कि मेदांता के विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम से गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं