हर जिले में शुरू करेंगे योग पार्क
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये हमारी संस्कृति और शास्त्रों में वर्णित योग की महान परम्परा सिर्फ ऋषि-मुनियों तक सिमट गई थी। जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और योग गुरू स्वामी रामदेव ने पुनर्जीवित किया और आज पूरी दुनिया योग की कायल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के हर जिले में योग पार्क शुरू किए जाएंगे।
श्रीमती राजे गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा के आरएसी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन और स्वस्थ शरीर के लिए योग ही सरल मंत्र है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे विश्व को योग का महत्व बताया है। आज विश्व के 43 मुस्लिम देशों सहित 177 देशों ने योग को अपनाया है और योग गुरू बाबा रामदेव के 30 वर्ष के प्रयासों से आज करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अभिन्न अंग बन गया है।
योग ने साकार किया वसुधैव कुटुम्बकम् का भाव
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति ’वसुधैव कुटुम्बकम्’ भाव के साथ सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार मानती है। इस भाव को योग ने साकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति तनाव से मुक्त रहता है तो उसमें प्रेम भाव बढ़ जाता है। कोटा में योग का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यहां लघु भारत बसता है। देश के कोने-कोने से छात्र यहां पढ़ने आते हैं। जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने की होड़ के कारण तनाव आ जाता है और इस तनाव को दूर करने के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं।
लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
श्रीमती राजे ने राज्यभर में योग दिवस के आयोजन में निस्वार्थ योगदान के लिए पतंजलि योग समिति के योग शिक्षकों और अन्य योग संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोटा में आयोजित समारोह में सहयोग के लिए विभिन्न संस्थाओं, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का तथा बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमजन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से आज प्रदेश में योग का एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
समारोह में योग गुरू बाबा रामदेव ने विभिन्न योग क्रियाओं, प्राणायाम तथा आसनों का अभ्यास करवाया। मुख्यमंत्री सहित करीब 2 लाख लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर योगाभ्यास किया।
योगाभ्यास का बना विश्व कीर्तिमान
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आयोजित राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह में योगाभ्यास (योगा लेसन) का विश्व कीर्तिमान बना। समारोह में 1 लाख 5 हजार से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर यह कीर्तिमान स्थापित किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, योग गुरू बाबा रामदेव और जिला कलक्टर गौरव गोयल को विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा राज्यमंत्री श्री बंशीधर खंडेला, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, श्री ओम बिड़ला, राज्य हज कमेटी के चेयरमैन श्री अमीन पठान, पतंजलि योगपीठ के आचार्य श्री बालकृष्ण, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, पुलिस महानिदेशक श्री ओपी गल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन, अधिकारी एव आमजन उपस्थित थे।
कोटा/जयपुर, 21 जून 2018