मुख्यमंत्री शनिवार को झारखण्ड जाएंगी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार को झारखण्ड के देवघर और हजारीबाग जाएंगी।
श्रीमती राजे शनिवार सुबह जयपुर से रवाना होकर झारखण्ड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचेंगी, वहां वे मंदिर में पूजा एवं दर्शन करेंगी। उसके बाद श्रीमती राजे हजारीबाग जाएंगी, जहां वे मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख शासन सचिव श्री तन्मय कुमार की माताजी के निधन पर शोक सभा में शामिल होंगी। उनका दोपहर बाद जयपुर लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
जयपुर, 27 अप्रैल 2018