सीएम राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे राजस्थान रिफाइनरी का कार्य शुभारम्भ

राजस्थान के विकास में मंगलवार को एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बाड़मेर के पचपदरा में कल रिफाइनरी के कार्य का शुभारम्भ करेंगे। इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।

श्रीमती राजे सोमवार को जयपुर से पचपदरा पहुंची और केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ समारोह स्थल पर बनाए गए मंच, पाण्डाल, एग्जीबिशन रूम सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंगलवार को होने वाले समारोह के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाएं।

रिफाइनरी के लिए आमजन में उत्साह, मुख्यमंत्री के प्रति आभार

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर के पचपदरा में पेट्रोलियम रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ समारोह से जिले की जनता उत्साहित है और लोग इस निर्णय के लिए उनका अपने-अपने तरीके से आभार व्यक्त कर रहे हैं। रिफाइनरी क्षेत्र के निवासियों, विशेषकर युवाओं में श्रीमती राजे के प्रति अलग ही क्रेज दिखाई दिया।

मुख्यमंत्री बाड़मेर के लोगों के लिए विकास और समृद्धि का पर्याय बन गई हैं। सोमवार को कई लोग श्रीमती राजे की प्रशंसा करते हुए उनको रिफाइनरी के लिए धन्यवाद देते दिखे।

रिफाइनरी के कार्य शुभारम्भ कार्यक्रम स्थल के आस-पास लगे मुख्यमंत्री के कट-आऊट्स युवाओं के लिए सेल्फी पॉइन्ट्स बन गए हैं। सोमवार को कार्यक्रम स्थल के पास श्रीमती राजे के कट-आऊट के साथ लोगों ने सेल्फी ली।

मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री युनूस खान एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, कर्नल सोनाराम, पीएचईडी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम चौधरी, विधायक श्री अषोक परनामी, श्री कैलाष चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य सचिव श्री निहालचंद गोयल, पुलिस महानिदेषक श्री ओपी गल्होत्रा, प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम श्रीमती अपर्णा अरोरा तथा एचपीसीएल के सीएमडी श्री एम.के. सुराणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने श्री नाकोड़ा तीर्थ और ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन किए

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बाड़मेर जिले में श्री जैन श्वेताम्बर नाकोड़ा पार्श्वनाथ तीर्थ, भटियाणी माता एवं ब्रह्माजी मंदिरों में दर्शन किए।

श्रीमती राजे ने नाकोड़ा में विश्व प्रसिद्ध पार्श्वनाथ तीर्थ, जसोल में रानी भटियाणी तथा आसोतरा में ब्रह्माजी मन्दिरों में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यंत सिंह, विधायक श्री अशोक परनामी एवं नाकोड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमृत जैन भी उपस्थित थे।

जयपुर, 15 जनवरी 2018