केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने की जयपुर को चमकाने में सहयोग की घोषणा
केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट के पहले दिन आयोजित सिंगापुर सत्र के दौरान जयपुर शहर को वल्र्ड क्लास बनाने की दिशा में विद्युत तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए आईपीडीएस योजना के तहत 325 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसमें विद्युत तंत्र को मजबूत करनेे के साथ तारों को भूमिगत करने का कार्य किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केन्द्रीय मंत्री के सामने छबड़ा, कालीसिंध व सूरतगढ़ पावर प्रोजेक्ट्स के लिए आवंटित खानों से कोयले की आपूर्ति की व्यवस्था होने तक टेपरिंग लिंकेज सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा। श्री गोयल ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है। साथ ही, उन्होंने कोल ग्रेड स्लीपेज, ड्रिलिंग महंगी होने एवं कम ग्रेड का कोयला मिलने की समस्या का भी तीन माह में समाधान करने का आश्वासन दिया है।
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 2800 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार ने पहले से स्वीकृत कर रखे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसमें राज्य सरकार जितनी बचत करेगी, उतनी ही मैचिंग ग्रांट केन्द्र सरकार द्वारा दी जायेगी।
जयपुर, 19 नवम्बर 2015