योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से मंगलवार को 8 सिविल लाइंस पर प्रदेश भर से आए पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने इन कार्यकर्ताओं से कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पेयजल सहित सभी आधारभूत क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम हुआ है। मंच के कार्यकर्ताओं पर यह जिम्मेदारी है कि वे राज्य सरकार के विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर मंच की संस्थापक मधु शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक विनोद शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
जयपुर, 22 मई 2018