नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते रहेंगे पैनोरमा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी उन वीरों को याद रख सके, जिन्होंने हमारे प्रदेश के इतिहास को गौरवशाली बनाया है। इसी उद्देश्य से राज्य के विभिन्न जिलों और स्थानों पर वहां के इतिहास और विशेषताओं के अनुसार पैनोरमा एवं अन्य स्मारक बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हर जिले में हमारे गौरवपूर्ण इतिहास से भरे पैनोरमा होंगे।
श्रीमती राजे गुरुवार को नागौर में वीर अमर सिंह राठौड़ के पैनोरमा के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने वीर राव अमर सिंह की वीरता का बखान करते हुए कहा कि ऐसे शूरवीरों का इतिहास युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। प्रदेश में बनाए जा रहे पैनोरमा हमें हमेशा इस गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को एकजुट होकर सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी की सहभागिता से ही अभियान सफल होगा और आने वाले मानसून में राज्य के 3 हजार से अधिक गांवों का भूजल स्तर ऊपर आ जाएगा।
श्रीमती राजे ने कहा कि सबके प्रयासों से ही राजस्थान की तरक्की संभव है। उन्होंने कहा कि सबकी भागीदारी से प्रदेश आधारभूत ढांचा, निवेष और अन्य क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर निश्चित रूप से देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
बजट में रखा सबका ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विषम वित्तीय हालातों के बावजूद हमने राज्य बजट में स्थानीय आवष्यकताओं का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि इस बार हमने हर वर्ग और स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर बजट बनाया है ताकि हर क्षेत्र में समान रूप से विकास हो। उन्होंने कहा कि नागौर के भी हर क्षेत्र में विकास के कार्य होंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने वीर राव अमरसिंह राठौड़ के नवनिर्मित पैनोरमा का लोकार्पण और वीर राठौड़ की मूर्ति का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रीमती राजे ने पूरे पैनोरमा का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री यूनुस खान, सहकारिता राज्य मंत्री श्री अजय सिंह, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, सांसद श्री सी.आर. चैधरी, श्री पीपी चैधरी, विधायक श्री हबीबुर्रहमान, श्री मानसिंह, श्रीराम भींचर, श्री सुखाराम, श्री विजय सिंह, श्रीमती मंजू बाघमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
जयपुर/नागौर, 10 मार्च 2016