मुख्यमंत्री ने जोधपुर में भदवासिया आरओबी का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा निर्मित भदवासिया आरओबी का विधिवत लोकार्पण किया। यह आरओबी 31.02 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
भदवासिया फ्लाईओवर के निर्माण से एनएच-65 मण्डोर रोड पर लगने वाले यातायात जाम की समस्या के समाधान के साथ अप्रत्यक्ष रूप से वाहन ईंधन की बचत एवं पर्यावरण की सुरक्षा भी होगी।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, सांसद श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, लघु उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री मेघराज लोहिया, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री जसवंतसिंह विश्नोई, संसदीय सचिव श्री भैराराम सियोल, राज्य सफाई आयोग के उपायुक्त श्री चन्द्र प्रकाश टायसन, विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, श्री कैलाश भंसाली, श्री जोगाराम पटेल, श्री बाबूसिंह राठौड़, शहर के महापौर श्री घनश्याम ओझा, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहोटी, पुलिस आयुक्त श्री अशोक राठौड़, जिला कलक्टर श्री विष्णु चरण मल्लिक, पुलिस महानिरीक्षक श्री जीएल शर्मा, जेडीए आयुक्त श्री जोगाराम, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र गहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर/जोधपुर, 15 फरवरी 2016