मुख्यमंत्री ने स्व. हरेन्द्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में पूर्व राजपरिवार के सदस्य स्व. हरेन्द्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. हरेन्द्र सिंह ने कुशलगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने यहां के लोगों के उत्थान एवं पिछड़े वर्गां के कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए। इसी कारण आज भी यहां के लोगों में उनके प्रति सम्मान का भाव है।
इस अवसर पर बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुशील कटारा, संसदीय सचिव श्री भीमाभाई डामोर तथा सांसद श्री मानशंकर निनामा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर/बांसवाड़ा, 28 मई 2018