विकास को धरातल पर लाने वाला बजट बनाने के प्रयास
स्वैच्छिक संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता मंच के साथ बजट पूर्व संवाद
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश का बजट अधिक समावेशी और विकास को धरातल पर लाने वाला हो। इसके लिए हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विशेषज्ञ और प्रबुद्धजन अपने उपयोगी सुझाव दें ताकि प्रदेश के विकास में उनका लाभ मिल सके।
श्रीमती राजे सोमवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में स्वैच्छिक संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता मंच के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की उन्नति के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। स्वयंसेवी संगठन, सिविल सोसायटी एवं आमजन को आगे आकर सरकार का सहयोग करना चाहिए, जिससे हम एक समृद्ध और सशक्त राजस्थान बना सकें।
मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सुझाव गंभीरता के साथ सुने और उचित सुझावों को बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बजट रिजल्ट ओरिएंटेड बने और सभी वर्गाें का प्रतिनिधित्व इसमें हो। इसमें आपकी सहभागिता महत्वपूर्ण है। बैठक में प्रतिनिधियों ने शिक्षा, चिकित्सा, पशुपालन, डेयरी, महिला एवं बाल विकास, उपभोक्ता कल्याण सहित विभिन्न विषयों पर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी तथा स्वैच्छिक संगठनों, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जयपुर, 8 फरवरी 2016