प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए सड़कें बनेंगी आधार
210 करोड की सडक परियोजनाओं का शिलान्यास, 80 करोड की बूंदी सुरंग का लोकार्पण
सड़कों के विकास में नहीं रहेगी धन की कमी – केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कोटा की भामाशाह कृषि उपजमंडी में आयोजित समारोह में 210 करोड़ रुपये की सडक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 80 करोड रूपये की लागत से निर्मित बूंदी बाईपास सुरंग का लोकार्पण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि देश-प्रदेश के विकास के लिए सड़कों का निर्माण पहली आवश्यकता होती है। जिसे पूरा करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गांव एवं शहर के मध्य दूरी को कम करने के लिए सड़कों के विकास की गति को बढ़ाना पहली आवश्यकता है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए खुले मन से जारी की गई स्वीकृतियों के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि हाडौती का क्षेत्रा सड़कों का विकास होने से विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हुए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्रा में राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रदेश तेजी के साथ कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किये गये सर्वे में निवेश के लिए राजस्थान को तृतीय स्थान पर रखा है। आने वाले समय में देश-विदेश की बड़ी कम्पनियां राज्य में निवेश के लिए आ रही है, इससे युवाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि राजस्थान विकास के क्षेत्रा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के नेतृत्व में सडक, परिवहन, ऊर्जा एवं कौशल विकास के क्षेत्रा में विकास के कारण नये-नये निवेशक राजस्थान की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क, परिवहन मंत्रालय द्वारा राजस्थान में 71 परियोजनाओं का कार्य चलाया जा रहा है, जिनमें 40 हजार करोड के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच प्रत्येक गांव को पक्की सडक से जोड़कर गांवों को शहर के समान विकास की राह पर अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा केन्द्र को जो भी प्रस्ताव भिजवाये गये हैं केन्द्र ने मंजूर कर लिये हैं। केन्द्रीय सहायता राशि के तहत 1400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-8 का कार्य 2011 में पूरा होना था, अब हमने विशेष ध्यान दिया है, इसे दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा।
प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सडकों के निर्माण में दी गई स्वीकृतियों के कारण अब राजस्थान नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। समारोह में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, क्षेत्रीय विधायक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।
समारोह में 185.59 करोड की लागत से बनने वाले उत्तरी बाईपास एवं 24.79 करोड की लागत के डाबी तिराहे से राष्ट्रीय राजमार्ग-76 तक सडक निर्माण का शिलान्यास तथा 80 करोड की लागत से बूंदी बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग-52 के देवली-कोटा खण्ड की नवनिर्मित 6 लेन सुरंग का लोकार्पण किया गया।
केन्द्रीय सडक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा समारोह में सवाईमाधोपुर-उनियारा- लाखेरी रोड, इटावा-बारां-रायपुर-उज्जैन रोड, कोटा से गुना रोड निर्माण एवं कोटा के नोर्दन बाईपास के द्वितीय फेज, कैथून रोड एवं बूंदी बाईपास, कोटा-सांगोद परवन नदी पर ब्रिज निर्माण कराये जाने की घोषणा की। उन्होंने कोटा-दरा मार्ग चार लेन निर्माण, दरा से अमझार तक सी.सी.रोड एवं दरा से तीन धार तक चार लेन सडक निर्माण की सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान की।
जयपुर/कोटा, 15 अक्टूबर 2015