स्वाधीनता आंदोलन में नेताजी की भूमिका अतुलनीय
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती (23 जनवरी) के अवसर पर देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अतुलनीय भूमिका और उनके उच्च आदर्शों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि नेताजी ने अपना सारा जीवन देश की आजादी के संघर्ष के लिए कुर्बान कर दिया। भारत को अंग्रेजी शासन से मिली मुक्ति में श्री बोस की क्रांतिकारी विचारधारा, दूर-दृष्टि तथा सटीक कार्ययोजना का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे नेताजी के उच्च आदर्शों एवं सिद्धान्तों को अपनाएं तथा देश की एकता-अखण्डता के लिए संकल्पबद्ध होकर सर्वजन के विकास में भागीदारी निभाएं।
जयपुर, 23 जनवरी 2017
As we honour the contributions of Netaji Subhash Chandra Bose ji, we continue to be inspired by his patriotism,valour & service to Nation. pic.twitter.com/iX8FdRObYi
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 23, 2017