शिक्षा अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती हैं

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ( 8 सितम्बर ) पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे साक्षरता के महत्व और शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी आपस में साझा कर राज्य को सम्पूर्ण साक्षर बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा विकास की आधारशिला है। किसी भी व्यक्ति के लिए साक्षर होना अति आवश्यक है, जिससे उसे अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का ज्ञान हो सके। उन्होंने कहा कि साक्षरता या पढ़ने का कौशल आत्मविश्वास देता है, जिससे चीजों को समझना आसान रहता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की उन्नति के लिए महिला व पुरूष दोनों का ही समान रूप से साक्षर होना जरूरी है। राजस्थान को सम्पूर्ण साक्षर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है और इसके लिए प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जयपुर, 7 सितम्बर 2018