जनता को परेशान वाले और लापरवाह अधिकारी नहीं बख्शे जाएंगे
आपका जिला-आपकी सरकार कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि अधिकारियों को यह समझना होगा कि वे शासन करने के लिए नहीं सेवा करने के लिये राजकीय सेवा में आये हैं। उन्होंने चेताया कि काम में लापरवाही बरतने वाले एवं जनता को समय पर राहत नहीं देने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को कड़ा सबक सिखाया जायेगा।
श्रीमती राजे ‘आपका जिला आपकी सरकार‘ कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों से फीडबैक लिया। बाद में एसडीओ, बीडीओ एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यालयों तथा उत्कृष्ट विद्यालयों में आधारभूत ढांचे की कमियों, शिक्षा की खराब गुणवत्ता, आंगनबाड़ी योजना, राशन वितरण, पेयजल आपूर्ति में लापरवाही जैसे मामलां में गंभीरता दिखाते हुए कहा कि ऐसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती राजे ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार जैसी आधारभूत सुविधाओं की मॉनिटरिंग और आमजन से सीधा फीडबैक लेने के लिए कॉल सेंटर व्यवस्था शुरू की जाए। इससे गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों की सच्चाई सामने आ सकेगी। उन्होंने जिले में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर कहा कि इसमें सुधार हो।
मुख्यमंत्री ने बिजली की चोरी और छीजत रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने संभागीय आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक से ट्रांसफार्मर एवं बिजली की चोरी के मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई करने को कहा।
बरसों से अटकी नादौती पेयजल परियोजना जल्द पूरी हो
श्रीमती राजे ने चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना में देरी पर पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि 2003 में शुरू हुई इस परियोजना का अभी तक मात्र 35 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इसे जल्द पूरा किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेजयल के लिए आरओ प्लांट ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही लगाने चाहिए। जिस पंचायत में स्थानीय लोग आरओ के लिए लिखित मांग करें वहीं पर प्लांट लगाया जाए ताकि सरकारी अनुदान का सदुपयोग हो सके। मुख्यमंत्री ने टैंकरों से पानी की सप्लाई में हो रही चोरी पर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान मैंने स्वयं टेंकरों से पानी की चोरी की हकीकत देखी है। श्रीमती राजे ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक पानी माफिया और जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में काफी कम प्रकरण आने पर हैरानी जताई और कलक्टर से इसे सुधारने को कहा।
श्रीमती राजे ने राशन की दुकानों पर लगाई गई पोस मशीनों के सही काम नहीं करने की शिकायतों पर गंभीरता दिखाई और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राशन डीलर जानबूझकर पोस मशीन का बहाना बनाकर जनता को परेशान नहीं करें। उन्होंने केरोसीन की कालाबाजारी और फर्जी राशन कार्ड पर रोक लगाने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को इसकी समुचित निगरानी के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो वास्तव में गरीब और जरूरतमंद हैं उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है और जो सम्पन्न लोग हैं वे इसका फायदा उठाएं।
स्कूलों में कम्प्यूटर चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिये कि एक ही समय में एक साथ कई स्कूलों में हुई कम्प्यूटर चोरी की वारदातों का पता लगाये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की फोटो करवाकर जानकारी एकत्र की जाये ताकि वस्तुस्थिति का पता चल सके।
करौली जिले में संस्थागत प्रसव के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 97 प्रतिशत से ज्यादा संस्थागत प्रसव को वेरीफाई किया जाये और राजश्री योजना का लाभ पिछले छह महीने में कितने लोगों को मिला इसके आंकड़े भी वेरीफाई किये जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि पंचायतों को ओडीएफ सिर्फ नाम के लिये घोषित नहीं करें बल्कि वहां पानी की व्यवस्था भी हो यह सुनिश्चित किया जाए।
पीएमओ कोली और आयुक्त मंगल को चिकित्सालय भेजा
खड़े रहकर सफाई करवाई
हिण्डौन में आरओबी निर्माण कार्य रूके होने की जानकारी मिलने पर श्रीमती राजे ने पीडब्ल्यूडी एवं आरएसआरडीसी के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने करौली जिला चिकित्सालय में सफाई-व्यवस्था पर्याप्त रखने एवं सेप्टिंक टैंक बनाने को कहा ताकि पानी बहकर बाहर नहीं जाए और गंदगी ना फैले। उन्होंने बैठक के दौरान ही प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएल कोली एवं नगर परिषद कमिश्नर श्री पंकज मंगल को जिला चिकित्सालय भेजा और वहां खड़े रहकर सफाई करवाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा ने विभिन्न विकास कार्यक्रमों और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कयाल ने अपराध नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिये।
इस अवसर पर जिला प्रभारी तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. जसवंत यादव, सांसद श्री मनोज राजौरिया, जन-अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्रीमती राजकुमारी जाटव, जिला प्रमुख श्री राजाराम गुर्जर, जिले के प्रभारी सचिव श्री राजेश यादव, संभागीय आयुक्त श्री सुबीर कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक वषिष्ठ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
करौली/जयपुर, 13 मई 207