मुख्यमंत्री ने भामाशाह सहयोग योजना का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे और संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा एवं सामुदायिक विकास मंत्री शेख नहायन बिन मुबारक अल नहायन ने फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन राजस्थान के अवसर पर शनिवार को आयोजित रात्रि भोज के दौरान राज्य सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित भामाशाह सहयोग योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इसके लिए उच्च शिक्षा दृष्टि नाम से एक वेब पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास में विभिन्न संस्थाओं और भामाशाहों द्वारा सहयोग का प्लेटफार्म बनेगा।

श्रीमती राजे ने इस दौरान हैलो इंग्लिश नामक ऐप पर आधारित अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए तीन माह के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित एक स्मारिका का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी, राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, खान राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, मुख्य सचिव श्री अशोक जैन अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा श्री राजहंस उपाध्याय, शासन सचिव शिक्षा श्री नरेश पाल गंगवार, फिल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

जयपुर, 5 अगस्त 2017