संतों के आशीर्वाद से राज्य सरकार प्रदेश का विकास करती रहेगी

जीरावला गांव में पार्श्वनाथ प्रभु प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से प्रदेशभर में विकास के अच्छे कार्य होंगे। राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां पानी की कमी है और पड़ौसी राज्यों से मिलने वाला पानी अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग से मिले सहयोग से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का पहला चरण पूरी तरह सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की में सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक ट्रस्ट और स्वयं सेवी संगठन भी भागीदार बनें, ताकि राज्य की पूरी जनता को फायदा मिले।

श्रीमती राजे गुरूवार को सिरोही में रेवदर के जीरावला गांव में पार्श्वनाथ प्रभु प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव मे उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि श्री जीरावला पार्श्वनाथ जैन तीर्थ ट्रस्ट मंडल और जैन समाज की ओर से बनाया गया यह भव्य और आकर्षक मंदिर जितना सुन्दर है, उतनी ही चमत्कारी और मनोहारी जीवित स्वामी श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा है। पार्श्वनाथ भगवान के कदमों में इस स्थली पर जैन समाज ने जो नेक काम किया है वह बधाई योग्य है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आचार्यों एवं मुनियों से आशीर्वाद लिया।

संतों के सम्मान में त्यागा भव्य आसन

मुख्यमंत्री महोत्सव के दौरान जैसे ही मंच पर पहुंची तो आयोजकों ने श्रीमती राजे को वीआईपी आसन पर बैठने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने सादगी से भव्य आसन पर बैठने के लिए मना किया और संतों के समीप उनके सान्निध्य में एक साधारण कुर्सी पर बैठ गईं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के पहले चरण के बाद भू-जल स्तर में सुधार हुआ है। इस अभियान से 25 ब्लॉक में भूजल का स्तर ऊपर आया है। अब राज्य के कुल 50 ब्लाक में भू-जल सुरक्षित स्तर तक आ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पेयजल का स्तर बढ़ाने के साथ-साथ राज्य के तालाबों के चारों और पेड़-पौधे भी लगाए जा रहे हैं। अभी तक 28 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और एक करोड़ तक पौधे लगाए जायेंगे।

एमजेएसए के लिए जीरावला ट्रस्ट ने दिए 51 लाख

मुख्यमंत्री को इस अवसर पर जीरावला तीर्थ मण्डल ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत सिरोही जिले में जल संरक्षण कार्यां के लिए 51 लाख रुपये का चैक भेंट किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में पार्श्वनाथ भगवान के दर्शन कर राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर आचार्य हेमचन्द्र सूरी, आचार्य गुणरत्न सूरी, आचार्य यशोविजय सूरी, आचार्य रत्नाकर सूरी, मुनि ऋषभ विजय जी, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री सीआर चौधरी, गोपालन राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, सांसद श्री देवजी पटेल, विधायक श्री जगसी राम कोली व नारायण सिंह, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, नगर सुधार न्यास आबूरोड के अध्यक्ष श्री सुरेश कोठारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न अधिकारीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

जयपुर/सिरोही, 2 फरवरी 2017