मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीकानेर के आवासीय क्षेत्र निगम को हस्तान्तरित
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने स्थानीय लोगों की मांग और उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बीकानेर शहर में आवासन मण्डल की कुछ आवासीय कॉलोनियो को नगर निगम को हस्तान्तरित कर दिया है।
श्रीमती राजे के शुक्रवार को बीकानेर के भ्रमण के दौरान आम लोगों ने आवासन मण्डल की पवनपुरी योजना के सेक्टर 5, 6, 7 और मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के सेक्टर 1 से 17 नगर निगम को हस्तान्तरित करने की मांग की। इस पर सकारात्मक निर्णय कर मुख्यमंत्री ने इन आवासीय क्षेत्रों को तत्काल निगम को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि अब आवासन मण्डल, बीकानेर उक्त कॉलोनियों के विकास एवं संधारण हेतु 12.76 करोड़ रुपये नगर निगम को देगा। इन कॉलोनियों मे सड़क, रोशनी और भूमि संबंधी सभी विकास कार्य नगर निगम द्वारा कराए जायेंगे।
बीकानेर/जयपुर, 7 सितम्बर 2018