मुख्यमंत्री ने बांधे परिंडे और प्याऊ का किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को जवाहर सर्किल पर स्थित पेड़ों पर परिंडे बांधे और उनमें पानी डाला। उन्होंने सिद्धार्थ नगर मोड़ पर कमल प्याऊ का शुभारम्भ भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों तथा राहगीरों के लिए जल की व्यवस्था करना सबसे बड़ा धर्म है। मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों तथा समाजसेवियों का आह्वान कि वे परिंडों व प्याऊ में जल की व्यवस्था को बनाए रखें।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा सांसद श्री रामचरण बोहरा, महापौर श्री अशोक लाहोटी, विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक, जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन, पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में समाजसेवी व आम नागरिक मौजूद रहे।
जयपुर, 11 मई 2018