मुख्यमंत्री ने विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट्स के भवन में ’विरासत संग्रहालय’ का उद्घाटन किया।
इस संग्रहालय में वर्तमान में खोली गई पांच दीर्घाओं में देश के नामचीन कला, आभूषण डिजाइन, चित्रकारी एवं शिल्प विशेषज्ञों की कृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
इस अवसर पर कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सांसद श्री रामचरण बोहरा, जयपुर के मेयर श्री अशोक लाहोटी, विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद् की सदस्य श्रीमती मालविका सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव कला एवं संस्कृति श्री निहालचंद गोयल, प्रमुख शासन सचिव लघु एवं मध्यम उद्योग श्री सुबोध अग्रवाल, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक श्री हृदेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार, शिल्पकार एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।