गुरू गोविंद सिंह जयंती पर मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह जी की 350वीं जयंती (5 जनवरी) के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि धर्म और देश की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले गुरू गोविन्द सिंह जी भक्ति और शक्ति का अद्वितीय संगम थे। वीरता एवं साहस की प्रतिमूर्ति गुरू गोविन्द सिंह जी ने शौर्य के साथ-साथ अध्यात्म की भी राह दिखाई। इसी कारण उन्हें ’संत सिपाही’ के रूप में जाना जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गोविन्द सिंह जी की शिक्षाएं हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं और उनका जीवन समाज को युगों-युगों तक मातृभूमि के लिए समर्पण और बलिदान की प्रेरणा देता रहेगा।
जयपुर, 5 जनवरी 2017